ना जाने चीन ने ऐसा क्या किया है की चीन ने अपने साथ साथ अमेरिका ,जापान ,ईरान ,इराक ,इटली, भारत समेत दो सौ से जादा देशों को इस बीमारी का शिकार बना दिया है| कोरोना वायरस के अब तक पूरे विश्व में 3.003,352 मामले संज्ञान में आ चुके हैं जिनमे से 2,07,094 लोगों की मौत हो चुकी है ये चौकाने वाली संख्या है और अभी तो ये शुरू हुआ है देश विदेश में जिस प्रकार से लोगों का इसके प्रति लापरवाही का आलम है उससे तो लगता है की इस पर कण्ट्रोल कर पाना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन सा लगता है| जहाँ तक मैं सोचता हूँ की इसको काबू करने के लिए सरकार को सिर्फ पुलिस पर निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि देश की जानता में से कुछ लोगों को आगे लाने की जरूरत है और उन्हें प्रसासनिक पॉवर दिया जाये,जैसे चुनाव के दौरान होता है| रही बात गरीब की तो उन्हें भी घर से ना निकलने दिया जाये ,जहाँ तक हो सके उन्हें भी घर तक सुविधाएँ पहुचाएं जाएँ| ऐसा करने से lock-down का जादा असर देखने को मिलेगा चूकी हमारे देश की जनसँख्या इतनी जादा है की इसे कण्ट्रोल करना बहुत मुश्किल है, आजादी के नाम पर इसका नाजायज़ फ़ायदा उठाया जाता है और यदि धर्म की बात करें तो बात ही कुछ और हो जाएगी| फिलहाल मैं उसमें नहीं पड़ना चाहता हूँ मैंने तो सिर्फ अपनी बात रखने का प्रयास किया है|