हेल्थ इंश्योरेंस क्यूँ?
ये जानने के लिए हम कुछ ताजा ओर सच्ची बातों का सहारा लेंगे.
1.) सबसे पहले एक बात ये के आज के समय प्रकृति संतुलन निरन्तर बिगड़ रहा है.
2.)बीमारियाँ कभी कभी आपको दूसरों के कारण भी जकड़ सकती हैं, जैसे Corona वायरस.
3.) बीमारियाँ बता कर नहीं आतीं लगभग 3 माह में ही Corona वायरस ने देश ओर दुनियाँ की गति रोक कर रख दी है.
4.) बीमारियाँ से होने वाले खर्च हमें सालों पीछे ले जा सकतें हैं जैसा कि *दुनियाँ के ज्यादातर देशों के साथ हो रहा है*
5.) बीमारी आने ओर उसके होने वाले खर्चों को देखते हुए आपके अपने भी दूर होने लगते हैं.
6.) कई बार बीमारियों के इलाज के लिए आपको बड़े ओर महंगे शहरों में भी जाना पड़ सकता है.
7.) दुनियाँ का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका आज घुटनों के बल है .
8.) हेल्थ इंश्योरेंस मंहगा नहीं है एक पॉलिसी में एक परिवार कवर हो सकता है.
9.) हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी हमेशा अच्छी तरह से समझ कर लेनी चाहिए.
10.) हेल्थ इंश्योरेंस आपको बीमारी के समय खर्चों से तो बचाता ही है एक अच्छे इलाज की भी गारंटी देता है.
अगर एक बीमारी दुनियाँ के इतने देशों की वित्तीय स्थिति का विनाश करके रख सकती है तो हम अपने आप को पहले से ही सुरक्षित क्यूँ नहीं कर लेते.
*हम बहोत जल्द ये जंग जीत जाएंगे, बस आप घरों से बाहर अनावश्यक रूप से न जाएँ*.
जय भारत 🙏🏻🙏🏻call shiv Gupta( 8591228015), Pankaj 9335151340.